Advertisement

Animal Cruelty: घोड़ी को सुलाया, ऊपर रखी मोटरसाइकिल और चढ़कर किया डांस, पशु क्रूरता का मामला दर्ज

Animal Cruelty उदयपुर। Animal Cruelty उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मावली क्षेत्र में एक परिवार में शादी समारोह के दौरान बेजुबान पशु को जमीन पर लिटाकर उस पर मोटरसाइकिल रख दी गई। इसके बाद मोटरसाइकिल के ऊपर खडे होकर एक व्यक्ति ने जमकर करतब भी दिखाए। आस-पास […]

Advertisement
Animal Cruelty: घोड़ी को सुलाया, ऊपर रखी मोटरसाइकिल और चढ़कर किया डांस, पशु क्रूरता का मामला दर्ज
  • February 15, 2022 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Animal Cruelty

उदयपुर। Animal Cruelty उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मावली क्षेत्र में एक परिवार में शादी समारोह के दौरान बेजुबान पशु को जमीन पर लिटाकर उस पर मोटरसाइकिल रख दी गई। इसके बाद मोटरसाइकिल के ऊपर खडे होकर एक व्यक्ति ने जमकर करतब भी दिखाए। आस-पास मौजूद सभी लोग इस करतब को देख खुश हो रहे है, लेकिन किसी ने भी उस बेजुबान पशु के बारे में नहीं सोचा।

E-MAIL के जरिए दर्ज की गई शिकायत

जैसे ही इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया के जरिये वायरल हुआ और पशु क्रूरता निवारण अधिकारी और एनिमल एड के दीन दयाल गोरा तकन पंहुचा तो उन्होंने फ़ौरन इसपर एक्शन लेते हुए मावली थानाधिकारी को इस बारे में सूचित किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानिया ने बताया कि दीन दयाल गोरा ने ईमेल के जरिए एक वीडियो भेजते हुए पशु क्रूरता की शिकायत दी थी। जिसपर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को डिटेन किया है।

कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ आज सुनवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मावली के गड़वाड़ा निवासी मोहन दान के घर मे शादी थी, जिसमें कालूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर पहुंचा था। कालूराम के साथी चेतन सरगरा ने करतब दिखाने के लिए घोड़ी को जमीन पर लिटाया और उसपर मोटर साइकिल रखते हुए खुद ऊपर खड़ा हुआ और डांस करने लगा। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। पुलिस ने मोहनदान पिता हमीर चारण निवासी गड़वाड़ा, कालूराम पिता नारायण गायरी निवासी कानरखेड़ा अकोला चित्तौड़गढ़ और चेतन पिता पुरुषोत्तम सरगरा निवासी ताणा अकोला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। जिनका मंगलवार को कोर्ट में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत याचिका पेश की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Assembly Elections: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू, 1519 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Rahul Gandhi Spoke in Hoshiarpur पंजाब में अबकी बार अरबपतियों की नहीं, गरीबों की बनेगी सरकार

Advertisement