नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी दलों के बड़े-बड़े नेता इस चुनाव को लेकर मैदान में उतर आए हैं। उत्तराखंड के पीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। Delhi: People are with BJP, & […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी दलों के बड़े-बड़े नेता इस चुनाव को लेकर मैदान में उतर आए हैं। उत्तराखंड के पीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Delhi: People are with BJP, & it will come back in MCD with a greater margin. The party that said it'll uproot corruption has instead strengthened the roots of corruption in Delhi. Everyday video of their minister is coming from the jail:Uttarakhand CM PS Dhami on Delhi MCD polls pic.twitter.com/PPF9scvl33
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 27, 2022
बीजेपी नेता और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ‘ दिल्ली की जनता का रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ है, नगर निगम चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा। दिल्ली के लोगों ने मोदी जी औऱ बीजेपी का काम देखा है। वहीं दूसरी तरफ जेल से लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं, भ्रष्टाचार के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं और दिल्ली की जनता ये सब देख रही है। ‘