नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व Deputy CM सुखबीर सिंह बादल (शिरोमणि अकाली दल के नेता) का सुखविलास रिसॉर्ट सुर्खियों में है। सुखविलास रिसॉर्ट एक बार फिर पंजाब में मौजूदा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के निशाने पर है। पंजाब सरकार ने एक बार फिर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
इस मामले में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इसे अवैध करार दिया है। संगरूर चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठा था, हालांकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने नए विवाद को अवैध साबित करने के लिए आप सरकार को खुली चुनौती दी थी कि सरकार के पास कोई सबूत है तो जनता के सामने रखे। अपनी बयानबाजी से लोगों को भ्रमित न करें।
सुखविलास एक लग्जरी रिसॉर्ट है। यह चंडीगढ़ के पास पालनपुर में है। मेट्रो इको ग्रीन रिजॉर्ट (Metro Eco Green Resort) के तहत इसका मैनेजमेंट ओबेरॉय होटल (Oberoi Hotel) की तरफ से किया जाता है लेकिन इसका मालिकाना हक़ सुखबीर सिंह बादल के पास बताया जाता है। यह इस हद तक खूबसूरत है कि इसे प्यार से ब्यूटीफुल सिटी (Beautiful City) भी कहा जाता है। इसे दिसंबर 2016 में जनता के लिए खोल दिया गया था।
यह आलीशान रिसॉर्ट 25 एकड़ में फैला हुआ है। अंदर लक्ज़री विला, कमरे और स्विमिंग पूल के साथ टेंट भी बनाए गए हैं। इसका किराया काफी महंगा माना जाता है। रिज़ॉर्ट के अंदर एक नार्मल लक्ज़री विला का एक दिन का किराया लगभग 2 लाख रुपये है, जबकि कोहिनूर में एक सुपर लक्ज़री विला का एक रात का किराया 5 लाख रुपये है। स्विमिंग पूल वाले टेंट का किराया करीब 40,000 रुपए बताया जाता है।
सुखविलास के जनता के लिए खुलने के बाद से ही विवाद शुरू हुआ। साल 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने उन पर हमले शुरू कर दिए थे। आप ने कहा था कि राज्य की ईकोटूरिज्म नीति (Eco-Tourism Policy) के आधार पर ढाई एकड़ से ज्यादा जमीन पर इस तरह का प्रोजेक्ट नहीं बनाया जा सकता है। जबकि सुखविलास कुल 25 एकड़ में फैला हुआ है।
मालूम हो कि पूरे मामले को लेकर राज्य में पहले से ही राजनीतिक विवाद चल रहा है। आम आदमी पार्टी ने इसे भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाया, कांग्रेस ने भी इस पर सवाल उठाए, लेकिन शिअद ने इसे जनता को गुमराह करने के लिए बयानबाजी बताया। जब भी सुखविलास रिजॉर्ट का मुद्दा उठा तो सुखबीर बादल ने सरकार में कांग्रेस पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी तक को सबूत और अपने आरोपों को साबित करने की चुनौती पेश की।
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…