नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने आज (7 दिसंबर) पंजाबी गायक बब्बू मान की पेश हुए. करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बब्बू मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.पूछताछ के बाद एसएसपी मनसा ने मीडिया को बताया की जरूरत पड़ी तो सिंगर को फिर तलब किया जा सकता है.
मालूम हो आज सुबह ही पंजाब पुलिस ने गायक बब्बू मान, मनप्रीत औलख और संगीत निर्देशक निशान सिंह को SIT ने पूछताछ के लिए तलब किया था. तीनों कलाकारों पर कथित आरोप है कि तीनों के सिद्धू मूसेवाला से निजी मतभेद थे. बता दें, गैंगस्टरों के साथ कथित संबंधों को लेकर पंजाबी गायकों से काफी समय से पूछताछ की जा रही है. जहां गैंगस्टर-आतंकवादी नेक्सस मामलों की जांच कर रही एनआईए भी कई बार जांच कर चुकी है. बी प्राक, अफसाना खान और दिलप्रीत ढिल्लों समेत चार अन्य गायकों का नाम इस लिस्ट में शामिल है जिनसे पहले ही पूछताछ की जा चुकी है.
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने काफी समय पहले बयान दिया था कि उनके बेटे की हत्या को लेकर गायक और संगीत इंडस्ट्री के कुछ नामी लोग जिम्मेदार हैं. हालांकि उन्होंने केवल पुलिस के सामने ही नाम उजागर करने की बात कही थी. हाल ही में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मिले थे. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने तीनों को समन भेजा. और अब तीनों से पूछताछ की गई है. बता दें, इसी साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी जहां इस मामले में अब तक पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो आजकल वायरल हो रहा है। इस…
बिहार के सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सोमवार, 16 दिसंबर को फेमस सिंगर उदित…
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…