Patiala Woman Assault: पंजाब के पटियाला जिले से एक महिला की बर्बरतापूर्ण पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला को खंभे से बांधकर पिटाई की जा रही है. महिला के बेटे पर गांव की ही एक लड़की को भागने का आरोप है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों कुलदीप और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटना पटियाला जिले की राजपुरा थाना क्षेत्र की है.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह किसी काम से अपने घर से निकली थी. इसी बीच इलाके के ही कुछ लोगों ने पकड़कर एक खंभे से बांध दिया. इसके बाद उनलोगों ने उनकी बर्बर तरीके से पिटाई की और कपड़े भी फाड़दिए. पिटाई करने वाले लोगों ने महिला के बेटे पर बहला कर अपनी बहु को भगाने का आरोप लगाया है.

महिला आयोग ने लिया मामले पर संज्ञान

पंजाब महिला आयोग ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लिया है. आयोग ने पटियाला के एसएसपी को निर्देश जारी करते हुए 7 अप्रैल तक पूरे मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आयोग के अधिकारियों ने महिला को न्याय दिलाने की बात कही है.

महिला गिड़गिड़ाते रही, दरिंदे पीटते रहे

पिटाई के दौरान महिला लगातार छोड़ देने की विनती करती रही लेकिन पिटाई कर रहे लोगों ने महिला की एक नहीं सुनी.पीड़ित महिला के अनुसार वह खुद अपने बेटे को ढूंढ रही है. इसके लिए उसने कई लोगों से मदद की अपील की लेकिन लोगों ने उसकी मदद न करके पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे इलाके में गुस्से का माहौल है.

यह भी पढे़ं-  7 साल-6 शादियां, छठे पति पर खौलता पानी डालकर भागी…ज्योति की चौंकाने वाली जिंदगी का खुलासा