शनिवार रात अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, जिसमें 116 अवैध अप्रवासियों को भारत लाया गया। वहीं इन्हीं लोगों में शामिल करनाल के जुंडला गांव का रहने वाला युवक भी अपने परिवार के पास पहुंचा।
अमृतसर: शनिवार रात अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, जिसमें 116 अवैध अप्रवासियों को भारत लाया गया। इनमें अलग-अलग राज्य के लोग शामिल थे, जिनमें हरियाणा के 33 लोग घर वापस लौटें। वहीं इन्हीं 33 लोगों में शामिल करनाल के जुंडला गांव का रहने वाला युवक भी अपने परिवार के पास पहुंचा। हालांकि इस दौरान अनुज मीडिया से बातचीत करने से कतराने लगे. लेकिन अनुज के पिता अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्होनें एजेंट की बातों में आकर बेटे को अमेरिका भेजा था. इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी बताया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
अनुज के पिता अशोक कुमार ने अपना दुःख ज़ाहिर करते हुए बताया कि उन्हें अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए उन्हें 45 लाख की एक बड़ी रकम चुकानी पड़ी थी। नकली एजेंटों के प्रति गुस्सा जताते गए उन्होंने यह भी कह कि ऐसे अवैध रुप से अमेरिका ले जाने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ।
इतना ही नहीं अनुज के पिता ने कहा कि उन्होनें अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए अपना मकान व जमीन बेच भी दी थी। ऐसे कितने माता पिता है जिन्होनें अमेरिका जाने के लिए बड़ी- बड़ी चीजों की कुरबानी दी होगी । लेकिन ट्रंप के द्वारा सत्ता संभालने के बाद सभी को वापस भेज दिया गया। ऐसे पीड़ित परिवारों की सरकार को मदद करनी चाहिए ।
अशोक कुमार ने कहा कि एजेंट बच्चों को विदेशों के हसीन सपने दिखाते हैं । एजेंटों से प्रभावित होकर बच्चे अकसर अपने माता पिता से विदेश जाने की जिद करते है। उसी जिद को पूरी करने के लिए माता पिता घर बार बेचने व कर्ज लेने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही उन्होनें अपने बेटे अनुज को भेजने के लिए 45 लाख का मकान बेच दिया था। एजेंट अकसर बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में फसाते हैं और उससे मोटी कमाई करते हैं। ऐसे एजेंटों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। बता दें सरकार द्वारा नकली एजेंटों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं.
ये भी पढ़ें: The Roshans की सक्सेस पार्टी में एक्ट्रेस रेखा ने लूटी सारी लाइमलाइट, फैंस को आई Koi Mil Gaya की याद