चंडीगढ़ : दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी 500 मोहल्ला क्लीनिक का कल उद्घाटन होगा. सरकारी शिक्षकों की कल मोहल्ला क्लीनिक के उद्घानटन कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है. वहीं सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों को उनके निर्धारित स्थानों मोहल्ला क्लीनिक में रिपोर्ट करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने का आदेश दिया गया […]
चंडीगढ़ : दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी 500 मोहल्ला क्लीनिक का कल उद्घाटन होगा. सरकारी शिक्षकों की कल मोहल्ला क्लीनिक के उद्घानटन कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है. वहीं सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों को उनके निर्धारित स्थानों मोहल्ला क्लीनिक में रिपोर्ट करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने का आदेश दिया गया है.
कल पंजाब में यानि 27 जनवरी को 400 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन करेगी. अमृतसर में 500वें क्लीनिक का शुरूआत होगी. पहले से ही यानि 15 अगस्त को 100 मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत हो गई थी. डीएम के द्वारा भी जारी आदेश के अनुसार, पठानकोट जिले में 20 कंप्यूटर शिक्षकों में से प्रत्येक क्लीनिक में 2 को ड्यूटी सौंपी गई है. आदेश में बताया गया है कि नियुक्त किए कंप्यूटर शिक्षकों को स्मार्ट एलईडी स्क्रीन पर उद्घाटन समारोह के लाइव प्रसारण करने में सहायता प्रदान करेंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश में बताया है कि 15 कंप्यूटर शिक्षकों को 27 जनवरी को सुबह मोहल्ला क्लीनिक में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. ताकि कार्यक्रम का संचालन सही तरीके से हो सके.
पंजाब के राज्य संयोजक परमवीर सिंह ने कहा कि यह आदेश आम आदमी पार्टी के पूर्ण विपरीत है. आप ने कहा था कि पंजाब में शिक्षा क्रांति लाएगा लेकिन हो रहा है बिल्कुल उलटा. सीएम भगवंत मान ने भी कहा था कि शिक्षकों को अतिरिक्त ड्यूटी नहीं दी जाएगी.
परमवीर सिंह ने कहा कि आप के चुनाव से पहले वादा किया था कि हम शिक्षकों से अतिरिक्त ड्यूटी नहीं लेंगे. परमवीर सिंह ने कहा कि हम कंप्यूटर के शिक्षक है न की कंप्यूटर ऑपरेटर. स्वास्थ्य विभाग के पास जब कंप्यूटर ऑपरेटर है तो फिर शिक्षकों को क्यों परेशान किया जा रहा है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार