चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब की वजह से अब तक 40 लोग अस्पताल पहुंच चुके है जिसमें से 20 की मौत हो चुकी है. वहीं बेहतर इलाज के लिए 11 मरीजों को राजिंदरा हॉस्पिटल पटियाला रेफर किया गया है. 6 लोगों का सिविल अस्पताल और 11 लोगों का राजिंदरा हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
इस संबंध में अधिकारियों ने 23 मार्च को जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर जिले में जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन की वजह से 20 की मौत हो गई है. इस बीच घटना के संबंध में एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए 23 मार्च को बताया कि जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन की वजह से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अब तक 6 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. इसमें उप महानिरीक्षक हरचरण भुल्लर, सरताज चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संगरूर और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे शामिल है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें-
BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…