Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Punjab PSC Mains Results 2019 Released: पंजाब पीएससी 2019 सिविल जज मेंस रिजल्ट जारी, डाउनलोड www.patiala.nic.in

Punjab PSC Mains Results 2019 Released: पंजाब पीएससी 2019 सिविल जज मेंस रिजल्ट जारी, डाउनलोड www.patiala.nic.in

Punjab PSC Mains Results 2019 Released: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) सिविल जज मेंस एग्जाम 2019 रिजल्ट जारी हो गया है. मेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पंजाब पीसीएस सिविल जज एग्जाम मेंस रिजल्ट अभ्यर्थी इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Punjab PSC Mains Results 2019 Released: पंजाब पीएससी 2019 सिविल जज मेंस रिजल्ट जारी, डाउनलोड www.patiala.nic.in
  • December 21, 2019 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Punjab PSC Mains Results 2019 Released: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) सिविल जज मेंस एग्जाम 2019 रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है. पंजाब सिविल जज मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.patiala.nic.in पर रिजल्ट डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है. आपको बता दें कि पंजाब पीएससी सिविल जज के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू एग्जाम के बाद किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) की तरफ से सिविल जज मेंस एग्जाम की परीक्षा 22 और 24 नंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) सिविल जज 2019 मेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि आयोग द्वारा अभी इंटरव्यू एग्जाम डेट नहीं घोषित की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो तो इंटरव्यू एग्जाम डेट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

also read: MP Police 2019 Notification Soon: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन जल्द, आयु सीमा से जुड़ी महत्वपूर्ण नोटिस जारी mppolice.gov.in

ICSI CS 2019 December Exams Postponed: आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोफेशनल एग्जाम रि-शेड्यूल, चेक न्यू अपडेट icsi.edu.in

पंजाब पीएससी मेंस रिजल्ट ऐसे करें चेक : Punjab PSC Mains Results 2019 How to Check

  • पंजाब पीएससी मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
  • आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
  • पंजाब पीएससी मेंस रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • पंजाब पीएससी मेंस रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

NTA NEET UG 2020: एनटीए नीट यूजी 2020 एडमिशन को लेकर ऑल इंडिया कोटा अपडेट @ ntaneet

UP Police Constable DV PST Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल सिपाही डीवी पीएसटी एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड uppbpb.gov.in

HSSC Clerk Result 2019 Declared: हरियाणा एचएसएससी क्लर्क एग्जाम रिजल्ट जारी, hssc.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement