मजीठाः पंजाब पुलिस की करतूत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पहले तो पुलिस ने एक आरोपी की पत्नी को गाड़ी की छत पर बांधकर पूरे गांव में घुमाया. इंसानियत भूल चुके पुलिसकर्मियों का जब इतने पर भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने महिला को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया. सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मजीठा के चविंडा देवी गांव की है. यहां पुलिस एक युवक को पकड़ने उसके घर गई थी. आरोप है कि जब युवक घर में नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी पत्नी के साथ ही बदसलूकी करना शुरू कर दिया. महिला ने विरोध किया तो पुलिस वालों ने उसे जबरन गाड़ी की छत पर बांध दिया और फिर उसे पूरे गांव में घुमाया. काफी देर तक पुलिसकर्मियों ने उसे प्रताड़ित किया. पीड़िता पुलिस वालों से रहम की गुहार लगाती रही.
जिसके बाद पुलिस वाले महिला को एक तिराहे पर फेंककर वहां से निकल गए. पीड़िता को काफी चोटें भी आई हैं. महिला का आरोप है कि पुलिस बिना किसी वजह के उसके पति को पकड़ने के लिए उनके घर आई थी. उसके विरोध करने पर पुलिस वालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस की यह शर्मनाक करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस हरकत का विरोध किया है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बताते चलें कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस के एक पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में पुलिसकर्मी बाइक के टैंक पर महिला को बैठाते हुए बाइक चला रहा था.
हरियाणाः फेसबुक पर की दोस्ती और फिर नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…