चंडीगढ़, पंजाब के तरनतारन जिले से पंजाब पुलिस ने 4 किलो आरडीएक्स, विस्फोटक बरामद किया है. यह आरडीएक्स यहाँ की एक खंडहर इमारत में मिला है. तरनतारन पुलिस के प्रमुख एसएसपी रंजीत सिंह ढ़िल्लो ने इस बात की जानकारी दी है. करनाल से जुड़ा है मामला? इस मामले को करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों […]
चंडीगढ़, पंजाब के तरनतारन जिले से पंजाब पुलिस ने 4 किलो आरडीएक्स, विस्फोटक बरामद किया है. यह आरडीएक्स यहाँ की एक खंडहर इमारत में मिला है. तरनतारन पुलिस के प्रमुख एसएसपी रंजीत सिंह ढ़िल्लो ने इस बात की जानकारी दी है.
इस मामले को करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों से जोड़ा जा रहा है. इस विस्फोटक सामग्री के माध्यम से किसी बड़ी साजिश रचे जाने की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसी भी आशंका है कि इस विस्फोटक को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जिला तरनतारन में देश विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाना होगा. तरनतारन जिला काफी संवेदनशील इलाकों में आता है. जहां अक्सर आईएसआई द्वारा युवाओं को आतंकी बनाने का खतरा रहता है. इसी बीच पंजाब पुलिस ने भी कई आतंकी पकडे हैं. जानकारी के मुताबिक पूछताछ में बड़ी साजिश को नाकाम करने की बात भी सामने आ रही है.
तरनतारन से बरामद किया गया 4 किलो आरडीएक्स यहां एक ईमारत में बोरे में बंद पाया गया है. मामले में अबतक 2 आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है. साथ ही जिला पुलिस द्वारा कुछ व्यक्तियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस आरडीएक्स को भी रिंदा द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारत भेजा गया था. फिलहाल इस समय पूरे मामले की जांच की जा रही है. ख़ुफ़िया एजेंसी समेत पुलिस की स्पेशल टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा इस मिशन पर तीन दोनों से काम किया जा रहा है. जहां आज एक सफलता हाथ लगी है. करनाल में पकड़े गए आतंकियों को तरनतारन की पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर कभी भी ला सकती है.
फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर खुफिया एजेंसी तथा पुलिस की स्पेशल टीम जांच-पड़ताल में जुट चुकी है। वहीं जिले की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी तीन दिनों से मिशन पर काम कर रहे हैं और आज यह एक बड़ी सफलता है. ख़बरों की मानें तो पकड़े गए कथित आतंकी हरियाणा के जिला करनाल की स्पेशल पुलिस की कस्टडी में हैं. जहां उनके खिलाफ पुलिस को लगभग 10 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है.
यह भी पढ़ें: