Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब पुलिस ने टेरर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने टेरर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। Punjab Terrorist Module: पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( DGP) गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सक्रिय एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके प्रमुख संचालक समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गौरव यादव ने कहा कि ‘मॉड्यूल’ के प्रमुख संचालक की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ शेरा के तौर […]

Advertisement
Punjab Terrorist Module
  • May 15, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Punjab Terrorist Module: पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( DGP) गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सक्रिय एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके प्रमुख संचालक समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरव यादव ने कहा कि ‘मॉड्यूल’ के प्रमुख संचालक की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ शेरा के तौर पर की गई है और इसका मास्टरमाइंड इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची विदेश में रहकर इसको चलाता है। डीजीपी ने एक बयान में बताया कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने चारों आरोपियों को राजपुरा के लिबर्टी चौक से अरेस्ट किया।

क्या बोली पंजाब पुलिस?

डीजीपी गौरव यादव ने बयान में बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रमोद बान की देखरेख में एजीटीएफ टीम ने लिबर्टी चौक पर जांच चौकी स्थापित की तथा सहायक महानिरीक्षक गुरमीत सिंह चौहान और पुलिस उपाधीक्षक बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में टीम ने ये कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि शेरा ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि बुच्ची ने पंजाब में शांति तथा सद्भाव को बिगाड़ने के लिए इन लोगों को एकजुट किया था।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में आज CUET-UG की परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम

Bibhav Kumar: कौन हैं विभव कुमार जिन्होंने सीएम आवास में मालीवाल से की बदसलूकी

Advertisement