चंडीगढ़। Amritpal पर हुई कार्रवाई को लेकर पिछले 90 घंटे से मोहाली की एयरपोर्ट रोड को जाम करके बैठे Amritpal के समर्थकों पर पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके टेंट उखाड़ दिए हैं। बता दें, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में चल रहे ऑपरेशन से नाराज उसके कुछ […]
चंडीगढ़। Amritpal पर हुई कार्रवाई को लेकर पिछले 90 घंटे से मोहाली की एयरपोर्ट रोड को जाम करके बैठे Amritpal के समर्थकों पर पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके टेंट उखाड़ दिए हैं। बता दें, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में चल रहे ऑपरेशन से नाराज उसके कुछ समर्थक मोहाली में 18 मार्च से एयरपोर्ट के रोड को ब्लॉक कर प्रदर्शन करने बैठ गए थे। प्रदर्शन के दौरान कई युवाओं ने अपने हाथों में गंडासियां, तलावर, रॉड और डंडे लिए हुए थे।
इसके बाद आज पंजाब पुलिस हरकत में आई और एयरपोर्ट रोड को खुलवाने के लिए समर्थकों पर कार्रवाई करते हुए रोड को खाली करा दिया। इसका विरोध करने वालों को हिरासत में लेने के लिए बसें पहले से ही तैयार रखी गई थी। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उठ- उठाकर बसों में डाला।
इससे पहले अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि, अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है, पंजाब पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने उसे पहले से ही भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून या नेशनल सिक्योरिटी एक्ट मुख्यता केंद्र और राज्य सरकारों को विशेष शक्ति प्रदान करता है। जिसके तहत सरकार किसी संदिग्ध नागरिक या विशेष परिस्थितियों में विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार कर सकती है। इस एक्ट के तहत यदि सरकार को यह लगता है कि कोई व्यक्ति देश में कानून व्यवस्था को खराब कर सकता है, तो उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए जाते है। यह एक्ट 1980 में इंदिरा गांधी के शासनकाल में बना था। इस एक्ट के तहत गिरफ्तारी पहले तीन माह के लिए की जाती और बाद में जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी। इतना ही नहीं अमृतपाल के घर और उसके साथियों से जो हथियार बरामद किए गए हैं उन पर AKF लिखा मिला है। ये सभी सबूत इशारा करते हैं कि अमृतपाल ‘आनंदपुर खालसा फोर्स’ नाम से प्राइवेट आर्मी बनाने की तैयारी में था। इतना ही नहीं पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी कनेक्शन था।