चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में डिवीजन नंबर-3 के पास एक होजरी फैक्ट्री में अचानक आग लगने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए, जिन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन अधिकारी आतिश ने क्या कहा? इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी आतिश ने बताया कि रात करीब 11 बजे […]
चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में डिवीजन नंबर-3 के पास एक होजरी फैक्ट्री में अचानक आग लगने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए, जिन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी आतिश ने बताया कि रात करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें एक की मौत हुई है और तीन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह एक रिहायशी इलाका है. इस मामले की जांच की जाएगी।
वहीं फिरोजपुर के करीकलां गांव में भी देर रात प्राइवेट कंपनी में बने पराली स्टोरेज हाउस में आग लग गई. इस संबंध में फायर ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल जांच जारी है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन