मुंबईः शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली यानी धुलेंडी मनाई जाएगी. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है. देश में आज जगह-जगह होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं मगर महाराष्ट्र के मुंबई में एक अलग तरह का होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है. दरअसल मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में लोगों ने होलिका दहन के लिए निरव मोदी का पुतला तैयार किया है. होलिका दहन के उपलक्ष्य में बनाए गए 50 फीट ऊंचे इस पुतले को गुरुवार शाम को दहन किया जाएगा. वरली इलाके में बनाया गया यह पुतला खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर-दराज से लोग इस पुतले को देखने आ रहे हैं. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी निरव मोदी प्रमुख आरोपी है.
होलिका दहन के लिए बीडीडी चॉल द्वारा बनाए गए निरव मोदी के इस पुतले पर ‘पीएनबी घोटाला डायमंड किंग’ लिखा हुआ है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है. होलिका दहन के मौके पर बीबीडी चॉल के लोगों ने घोटाला करके फरार हो चुके निरव मोदी को बुराई के प्रतीक के तौर पर दिखाया है. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि निरव मोदी ने देश के साथ जो किया उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है. यहीं कारण है कि वह लोग इस बार बुराई के प्रतीक निरव मोदी के पुतले को जला रहे हैं.
गौरतलब है कि बीडीडी चॉल में पिछले 10 वर्षों से होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है. हर साल आयोजनकर्ता अलग-अलग थीम पर होलिका दहन के लिए पुतला बनाते हैं. इससे पहले देश छोड़ चुके एक और कारोबारी विजय माल्या का पुतला यहां दहन किया जा चुका है. चॉल के होलिका दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हर साल दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं. बता दें कि पीएनबी महाघोटाले का आरोपी कारोबारी निरव मोदी देश छोड़कर भाग चुका है. इतना ही नहीं, मोदी ने जांच एजेंसियों से साफ तौर पर कह दिया है कि वह भारत नहीं लौटेगा और न ही जांच में सहयोग करेगा.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…