Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में होलिका दहन पर जलेगा PNB घोटाले के मास्टरमाइंड निरव मोदी का पुतला

मुंबई में होलिका दहन पर जलेगा PNB घोटाले के मास्टरमाइंड निरव मोदी का पुतला

होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में इस बार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी निरव मोदी का पुतला दहन किया जाएगा. 50 फीट ऊंचे इस पुतले को गुरुवार शाम को दहन किया जाएगा. निरव मोदी के इस पुतले पर 'पीएनबी घोटाला डायमंड किंग' लिखा हुआ है. बता दें कि पीएनबी में 11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले में हीरा कारोबारी निरव मोदी प्रमुख आरोपी है. फिलहाल वह देश छोड़कर भाग चुका है. जांच एजेंसियां इस केस की जांच में जुटी हैं.

Advertisement
Nirav Modi effigy Holi PNB Scam
  • March 1, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली यानी धुलेंडी मनाई जाएगी. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है. देश में आज जगह-जगह होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं मगर महाराष्ट्र के मुंबई में एक अलग तरह का होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है. दरअसल मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में लोगों ने होलिका दहन के लिए निरव मोदी का पुतला तैयार किया है. होलिका दहन के उपलक्ष्य में बनाए गए 50 फीट ऊंचे इस पुतले को गुरुवार शाम को दहन किया जाएगा. वरली इलाके में बनाया गया यह पुतला खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर-दराज से लोग इस पुतले को देखने आ रहे हैं. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी निरव मोदी प्रमुख आरोपी है.

होलिका दहन के लिए बीडीडी चॉल द्वारा बनाए गए निरव मोदी के इस पुतले पर ‘पीएनबी घोटाला डायमंड किंग’ लिखा हुआ है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है. होलिका दहन के मौके पर बीबीडी चॉल के लोगों ने घोटाला करके फरार हो चुके निरव मोदी को बुराई के प्रतीक के तौर पर दिखाया है. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि निरव मोदी ने देश के साथ जो किया उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है. यहीं कारण है कि वह लोग इस बार बुराई के प्रतीक निरव मोदी के पुतले को जला रहे हैं.

गौरतलब है कि बीडीडी चॉल में पिछले 10 वर्षों से होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है. हर साल आयोजनकर्ता अलग-अलग थीम पर होलिका दहन के लिए पुतला बनाते हैं. इससे पहले देश छोड़ चुके एक और कारोबारी विजय माल्या का पुतला यहां दहन किया जा चुका है. चॉल के होलिका दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हर साल दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं. बता दें कि पीएनबी महाघोटाले का आरोपी कारोबारी निरव मोदी देश छोड़कर भाग चुका है. इतना ही नहीं, मोदी ने जांच एजेंसियों से साफ तौर पर कह दिया है कि वह भारत नहीं लौटेगा और न ही जांच में सहयोग करेगा.

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्र, छात्रों का आरोप- SSC परीक्षाओं में हो रहा घोटाला, 50 लाख रुपये में बिक रही नौकरी

Tags

Advertisement