होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में इस बार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी निरव मोदी का पुतला दहन किया जाएगा. 50 फीट ऊंचे इस पुतले को गुरुवार शाम को दहन किया जाएगा. निरव मोदी के इस पुतले पर 'पीएनबी घोटाला डायमंड किंग' लिखा हुआ है. बता दें कि पीएनबी में 11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले में हीरा कारोबारी निरव मोदी प्रमुख आरोपी है. फिलहाल वह देश छोड़कर भाग चुका है. जांच एजेंसियां इस केस की जांच में जुटी हैं.
मुंबईः शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली यानी धुलेंडी मनाई जाएगी. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है. देश में आज जगह-जगह होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं मगर महाराष्ट्र के मुंबई में एक अलग तरह का होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है. दरअसल मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में लोगों ने होलिका दहन के लिए निरव मोदी का पुतला तैयार किया है. होलिका दहन के उपलक्ष्य में बनाए गए 50 फीट ऊंचे इस पुतले को गुरुवार शाम को दहन किया जाएगा. वरली इलाके में बनाया गया यह पुतला खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर-दराज से लोग इस पुतले को देखने आ रहे हैं. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी निरव मोदी प्रमुख आरोपी है.
होलिका दहन के लिए बीडीडी चॉल द्वारा बनाए गए निरव मोदी के इस पुतले पर ‘पीएनबी घोटाला डायमंड किंग’ लिखा हुआ है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है. होलिका दहन के मौके पर बीबीडी चॉल के लोगों ने घोटाला करके फरार हो चुके निरव मोदी को बुराई के प्रतीक के तौर पर दिखाया है. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि निरव मोदी ने देश के साथ जो किया उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है. यहीं कारण है कि वह लोग इस बार बुराई के प्रतीक निरव मोदी के पुतले को जला रहे हैं.
#Mumbai: #NiravModi's effigy to be burnt as a part of 'Holika Dahan' ritual at BDD Chawl in Worli area. The structure, which is more than 50-feet high, has been conceptualized by the residents. "Holika Dahan' signifies victory of good over evil. #Holi2018 pic.twitter.com/BxpGByEyNB
— ANI (@ANI) March 1, 2018
गौरतलब है कि बीडीडी चॉल में पिछले 10 वर्षों से होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है. हर साल आयोजनकर्ता अलग-अलग थीम पर होलिका दहन के लिए पुतला बनाते हैं. इससे पहले देश छोड़ चुके एक और कारोबारी विजय माल्या का पुतला यहां दहन किया जा चुका है. चॉल के होलिका दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हर साल दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं. बता दें कि पीएनबी महाघोटाले का आरोपी कारोबारी निरव मोदी देश छोड़कर भाग चुका है. इतना ही नहीं, मोदी ने जांच एजेंसियों से साफ तौर पर कह दिया है कि वह भारत नहीं लौटेगा और न ही जांच में सहयोग करेगा.