नई दिल्लीः भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक माने जाने वाले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में बुधवार को 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का महाघोटाला सामने आया तो सभी के होश उड़ गए. पीएनबी के शेयर में तेजी से गिरावट आने लगी. खाताधारक परेशान दिखने लगे. जिसके बाद पीएनबी ने लोगों को दिलासा दिया कि मामले की जांच जारी है और किसी भी खाताधारक का पैसा नहीं डूबेगा. गुरुवार को पीएनबी मैनेजमेंट की ओर से खुद बैंक के एमडी सुनील मेहता सामने आए और उन्होंने कहा कि घोटाले की रकम वसूलने का काम शुरू हो चुका है और आरोपी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है.
हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा किए गए महाघोटाले पर बोलते हुए एमडी मेहता ने कहा कि दोषी को भारत लाने की पूरी कोशिश की जाएगी. मेहता ने कहा कि इस घोटाले से प्रभावित होने वाले सभी बैंकों के साथ किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. सुनील मेहता ने कहा, ‘पीएनबी इस फर्जीवाड़े के दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. बैंक इस मामले से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.’ मेहता ने आगे कहा, ‘पंजाब नेशनल बैंक 123 साल पुराना बैंक है. लाल लाजपत राय ने इसकी नींव रखी थी. बैंक ने इस कार्यकाल में काफी उतार-चढ़ाव देखा. मैनेजमेंट गलत काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है.’
सुनील मेहता ने कहा, ‘हमने सभी बैंक मेंबर्स को इस बारे में बताया है. क्लीन बैंकिंग के तहत सेबी को भी सारी चीजें भी बता दी गई हैं. जब भी कोई गड़बड़ी सामने आती है तो हम मजबूती से सामना करते हैं. जो कैंसर है उसकी सर्जरी की जाएगी. हमारे द्वारा जो शिकायत दर्ज की गई है उसी के आधार पर रेड डाली जा रही है और बैंक के फाइनेंसियल एसेट को रिकवर करने की पूरी कोशिश जारी है.’ सुनील मेहता ने मीडिया से कहा कि इस समय बैंक को आपके सहयोग की जरूरत है. मेहता ने आगे कहा, ‘अगर हमें फोरेंसिक ऑडिट की जरूरत पड़ेगी तो कराया जाएगा. इस मामले में RBI की ओर से अभी कोई डायरेक्शन नहीं मिला है. उम्मीद है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) घोटाले की रकम को रिकवर करेगा और हमें इसका फाइनेंसियल इंटरेस्ट मिलेगा.’ इस दौरान पैसा लौटाने के सवाल पर सुनील मेहता ने कहा, ‘अगर जांच के बाद हमारी लायबिलिटी तय होती है तो हम इसे चुकाएंगे.’
कौन हैं महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी?
नीरव मोदी 2.3 बिलियन डॉलर के फायरस्टार डायमंड्स एंड काउंट्स के संस्थापक हैं. उनके क्लाइंट्स और एम्बेसडर्स दुनिया के नामी सेलिब्रिटीज हैं. लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, पेइचिंग और मकाउ में नीरव के बुटीक्स हैं इसके अलावा उनके मुंबई और दिल्ली में भी कई स्टोर्स हैं. नीरव की कंपनी 5 लाख से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के हीरे बेचती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इनकी कंपनी की ब्रैंड एम्बेसडर हैं. 2017 की फोर्ब्स लिस्ट में भारतीय अरबपतियों की सूची में उनका 85वां नंबर था. 2017 में नीरव की कंपनी फायरस्टार की इनकम करीब 2.3 बिलियन डॉलर थी.
11,360 करोड़ का चूना लगने के बाद जानिए क्या होगा पीएनबी और अन्य बैंकों पर असर
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…