Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Punjab: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी सुखमंदर सिंह गिरफ्तार

Punjab: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी सुखमंदर सिंह गिरफ्तार

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार(13 मार्च) को गिरफ्तार किया है. सुखमंदर पर आरोप है कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 4 मार्च की रात करणबीर सिंह उर्फ विक्की को तेजधार […]

Advertisement
Punjab: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी सुखमंदर सिंह गिरफ्तार
  • March 13, 2023 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार(13 मार्च) को गिरफ्तार किया है. सुखमंदर पर आरोप है कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 4 मार्च की रात करणबीर सिंह उर्फ विक्की को तेजधार वाले हथियारों से जख्मी किया था. इसके अलावा उसने करणबीर की कार, पर्स और मोबाइल आदि की लूट भी की थी.

लूटपाट का है आरोप

बता दें, न्यू अमृतसर निवासी करणबीर सिंह उर्फ विक्की का परिवार विदेश में रहता है जहां वह चार मार्च की रात अपनी कार से एलिवेटिड रोड से न्यू अमृतसर की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें अमृतसर मॉल के पास निहंग के वेश में पांच लोगों ने घेर लिया. इन लोगों ने करणबीर को तेजधार हथियार दिखाए और उनपर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने उनकी कार, पर्स व मोबाइल भी लूट लिए थे. बाद में एक राहगीर ने
]उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ह्त्या की कोशिश और लूट के मामले में केस दर्ज़ कर लिया था. अब इसी मामले में अमृतपाल सिंह के करीबी को गिरफ्तारी कर लिया गया है.

सोशल मीडिया हैंडलर भी गिरफ्तारी

बता दें, हाल ही में अमृतपाल सिंह के एक अन्य करीबी गुरिंदर सिंह को इंग्लैंड जाने से रोक दिया गया था. गुरु रामदास एयरपोर्ट पर उसे रोक लिया गया था. गुरिंदर सिंह जालंधर का निवासी है और वह एयर इंडिया की उड़ान से लंदन जाने की तैयारी में था. जानकारी के अनुसार गुरिंदर सिंह ही खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल का सोशल मीडिया हैंडल करता था.

कौन है अमृतपाल सिंह?

अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है. अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है. साल 2012 में वह दुबई चला गया था, लेकिन चंद दिनों में वह वापस लौट आया. इसके बाद वह खालिस्तान के समर्थक दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब के साथ जुड़ गया. अमृतपाल सिंह को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी बनाया गया था. वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख दीप सिद्धू के हादसे में जान गंवाने के बाद अमृतपाल सिंह ही वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनकर उभरा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement