Punjab ITI Seat Allotment Result 2019: पंजाब सरकार के अंतर्गत आने वाले पंजाब आईटीआई में एडमिशन के लिए आज पहले काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. उम्मीदवार रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट punjabitis.gov.in पर देख सकेंगे. पंजाब ITI की कुल सीटों में से 85% सीटें पंजाब के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और बाकि 15% सीटें दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए होंगी.
चंडीगढ़: पंजाब आईटीआई ITI की पहली काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट आज यानी कि 26 जून को जारी होगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंटस्ट्रियल ट्रेनिंग की ओर से इस परिणाम को घोषित किया जाएगा. पहली काउंसलिंग राउंड रिजल्ट को ऑनलाइन पंजाब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट punjabitis.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट को मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जा रहा है और जिन उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में होंगे वे लोग आगे की एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य होंगे. वेबसाइट पर जारी होने वाले रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने डिटेल्स के साथ लॉग इन करना होगा.
पंजाब ITI में सीट एलोटमेंट उम्मीदवार की कैटेगरी और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. इस राउंड में होने वाली सीटों का आवंटन प्रोविजनल है यानी कि आगे भविष्य में इसे बदला जा सकेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सीट एलोटमेंट लेटर का प्रिंटआउट निकालना होगा और उसे नजदीकी DI/PI पर जाकर सीट लॉक करने के लिए आगे की एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया होने के बाद उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग करनी होगी. उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आंवटित की जाएंगी.
पंजाब ITI में एडमिशन लेने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 19,312 रुपये और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 12,875 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. आपको बता दें कि इन सीटों में से 85% सीटें पंजाब के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और बाकि 15% सीटें दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए होंगी. अगर कोई छात्र गलत निवास प्रमाण पत्र दिखाता है तो उसका पंजाब कोटे के तहत एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पंजाब यूनीवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट punjabitis.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.