पंजाब : IAS अफसर संजय पोपली के बेटे ने मारी खुद को गोली

चंडीगढ़, पंजाब के IAS अधिकारी संजय पोपली के बेटे ने कथित तौर पर शनिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में लाइसेंसी गन से खुदख़ुशी कर ली. उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. बता दें, बीते सोमवार आईएएस अधिकारी संजय पोपली को भ्रष्टाचार आरोप गिरफ्तार किया गया था. लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या IAS अधिकारी […]

Advertisement
पंजाब : IAS अफसर संजय पोपली के बेटे ने मारी खुद को गोली

Riya Kumari

  • June 25, 2022 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब के IAS अधिकारी संजय पोपली के बेटे ने कथित तौर पर शनिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में लाइसेंसी गन से खुदख़ुशी कर ली. उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. बता दें, बीते सोमवार आईएएस अधिकारी संजय पोपली को भ्रष्टाचार आरोप गिरफ्तार किया गया था.

लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या

IAS अधिकारी संजय पोपली को पिछले दिनों भ्रष्टाचार व घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान अफसर संजय पोपली को चार दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था. गिरफ्तारी के बाद उनकी रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही थी, इस सिलसिले में और पूछताछ के लिए विजिलेंस की एक टीम उनके घर पर पहुंचने भी वाली थी. इस दौरान अधिकारी के बेटे ने यह कदम उठाया.

एसएसपी (यूटी) कुलदीप चहल से मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए आईएएस अधिकारी संजय पोपली के घर पहुंची ही थी कि घर से गोली चलने की आवाज़ आई. जांच के बाद पूरी घटना सामने आई. जहां पता चला कि संजय पोपली के बेटे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है. बहरहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस मामले में हुईं थी गिरफ्तार

चार दिन की पुलिस रिमांड में रही पोपली की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी इसलिए विजिलेंस एक टीम और पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची थी. बता दें, संजय पोपली और उनके सचिव की गिरफ्तारी टेंडर मंजूर करने के लिए ठेकेदार से मांगी गई रिश्वत पर हुई थी. बीते दिनों पंजाब विजलेंस ब्यूरो ने भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी संजय पोपली को नवांशहर में सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए मांगी गई रिश्वत के लिए गिरफ्तार किया था. टेंडरों को मंजूरी देने के लिए संजय पोपली ने कथित तौर पर रिश्वत के तौर पर एक फीसदी कमीशन माँगा था. इस मामले में उनके सहायक सचिव संदीप वत्स को भी जालंधर से गिरफ्तार किया गया था. दोनों की गिरफ्तारी बीते सोमवार के दिन हुई थी.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement