पंजाब हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटा को धोखाधड़ी बताया हैं

नई दिल्ली : पंजाब हाईकोर्ट ने आज मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए NRI कोटे पर कड़ी टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। दरअसल, पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटा बढ़ाया जाए। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है। चलिए जानते है किन देशों में मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा उपलब्ध है।

एनआरआई कोटा कहां हैं

वैश्वीकरण के इस दौर में छात्र उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग देशों में जाना चाहते हैं। खासकर मेडिकल शिक्षा में यही वजह है कि कई देशों में नॉन-रेजिडेंट इंडियंस यानी एनआरआई के लिए विशेष कोटा उपलब्ध है। यह कोटा भारतीय छात्रों को विदेश में मेडिकल की डिग्री हासिल करने का सुनहरा मौका देता है।

ब्रिटेन और अमेरिका में है एनआरआई कोटा

ब्रिटेन के कुछ मेडिकल कॉलेजों जैसे किंग्स कॉलेज लंदन और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में NRI छात्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं। ये संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाने जाते हैं।

अमेरिका और कनाडा में NRI कोटा

ब्रिटेन के अलावा अमेरिका के मेडिकल कॉलेजों में भी NRI छात्रों के लिए अलग कोटा या सीटें हैं। हालांकि, ज़्यादातर यूनिवर्सिटी में आवेदन करने की प्रक्रिया काफ़ी प्रतिस्पर्धा भरी होती है। आपको बता दें कि इन कॉलेजों में मेडिकल की डिग्री पाने के लिए NRI छात्रों को आम दिनों से ज़्यादा फीस देनी पड़ती है। इसी तरह कनाडा के कई मेडिकल कॉलेजों में NRI छात्रों के लिए कोटा उपलब्ध है।

ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और जर्मनी में NRI कोटा

ऑस्ट्रेलिया के कई मेडिकल कॉलेजों में भी NRI छात्रों के लिए विशेष कोटा उपलब्ध है। NRI छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न में एडमिशन के लिए सबसे ज़्यादा उत्सुक रहते हैं। न्यूज़ीलैंड के कुछ मेडिकल कॉलेजों में भी NRI कोटा है। इसके अलावा जर्मनी में भी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए विशेष कोटा है। हालांकि, जर्मनी में NRI कोटा की उपलब्धता सीमित है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

विदेश में पढ़ाई करने का सुनहरा मौका, मिलेगी 500,000 डॉलर छात्रवृत्ति

Tags

careerinkhabar HINDI NEWSmedical educationNRI quotapunjab high court
विज्ञापन