नई दिल्ली. देशभर में ओमिक्रॉन के केसेज़ दोगुनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं. पंजाब से लेकर कर्नाटक तक हर राज्य में ओमिक्रॉन ( Punjab- Haryana on Omicron ) लेकर सख्ती बरती जा रही है और सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाते बगैर सैलरी न देने का निर्देश दिये हैं
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने बेहद कड़ा कदम उठाया है. पंजाब सरकार के नए आदेश अनुसार राज्य में टीके की दोनों खुराक नहीं लेने वालों को वेतन नहीं दिया जाएगा. यह कदम लोगों की वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लिया गया है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार अब सख्त रुख अपना रही है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने वालों को ही सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यह नया नियम 1 जनवरी से राज्य में लागू होगा.
पुडुचेरी में ओमिक्रॉन को देखते हुए 2 जनवरी तक कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. पुडुचेर्री में 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 2 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
ओमिक्रॉन के कहर को देखते हुए राज्य सरकारें सख्ती अपनाती नज़र आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. राजधानी में क्रिसमस और न्यू ईयर में सार्वजनिक जगहों पर सिर्फ 50 फीसदी लोगों के साथ ही जश्न की मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही, शादी में भी 200 लोगों को ही आने की अनुमति दी जाएगी.
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी किया है. मुंबई पुलिस के आदेशानुसार शहर में लोगों के इकट्ठे होने पर मनाही होगी साथ ही त्योहार के दौरान किसी बड़े आयोजन को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा कि किसी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, कोरोना टीकाकरण पर भी जोर दिया जाएगा. आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति होने चाहिए.
ओमिक्रॉन की बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में किसी भी तरह के सामूहिक जश्न पर रोक लगाई है. सरकार ने राज्य में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सामूहिक समारोह पर पूरी तरह रोक लगा दी है.
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…