पंजाब सरकार ने राज्य से उड़ता पंजाब का टैग हटाने के लिए असली कदम अब उठाया है

पंजाब में ड्रग्स के कारोबार और इसके माफियाओं पर नकेल कसने के सरकार ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसके तहर ड्रग्स के बारे में जानकारी देने वाले हर किसी व्यक्ति को ईनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही अगर कोई बड़े ड्रग्स की खेप की सूचना देता है तो परिस्थिति अनुसार, उस शख्स को पुलिस की नौकरी भी दी जा सकती है.

Advertisement
पंजाब सरकार ने राज्य से उड़ता पंजाब का टैग हटाने के लिए असली कदम अब उठाया है

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चड़ीगढ़. पंजाब सरकार ने सूबे में ड्रग्स के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक नया एक्शन प्लान तैयार किया है. सरकार के इस प्लान के अनुसार, पुलिसकर्मी या आम लोग अगर किसी भी तरह की ड्रग्स की जानकारी देंगे तो उन्हें इनाम दिया जाएगा. ऐसे में अगर ड्रग्स की मात्रा कम है तो सूचना देने वाले को इनामी धन राशि दी जाएगी. वहीं अगर ड्रग्स के बड़े खेप की खबर है तो जानकारी देने वाले शख्स को परिस्थिति के मुताबिक पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी दी जाएगी.

गौरतलब है कि इस मामले में राज्य की स्पेशल ग्रुप ऑन ड्रग्स (एसजीओडी) ने 56 पेजों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. इस रिपोर्ट में राज्य में ड्रग्स को लेकर कड़े कदम उठाने के लिए यूएस स्टाइल में “कुछ देखें, कुछ कहें” अभियान से परिचय कराया है. वहीं इनाम के साथ-साथ SGOD ने भटिंडा जेल में हाई सिक्योरिटी का प्रस्ताव देते हुए सुझाव दिया है कि जेल में बंद ड्रग्स पेडलर, स्मगलरों और गैंगस्टरों को अन्य कैदियों से पूरी तरह अलग रखा जाए.

वहीं एसजीओडी ने सझाव दिया कि इन जानकारियों पर नजर रखने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) का उपयोग किया जाए. दूसरी ओर पुलिस ने ड्रग्स तस्कर और पेडलरों की जानकारी हासिल करने के लिए एक एंटी ड्रग मोबाइल ऐप बनाएगी. इस ऐप के जरिए दी जाने वाली सभी जानकारी गुप्त रहेगी. बता दें कि ड्रग्स की बढ़ती खपत पंजाब में सरकार के लिए काफी समय से सिरदर्द बन चुकी है. इसपर नकेल कसने के लिए सरकार हर तरह से उड़ते पंजाब को जमीन पर लाने की कोशिश कर रही है.

गांजे को वैध कराना चाहते हैं एक्टर उदय चोपड़ा ! मुंबई पुलिस ने दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

हेरोइन ले जा रहे पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू गिरफ्तार, तीन साल पहले ड्रग्स के खिलाफ लिखा था गाना

 

Tags

Advertisement