चंडीगढ़: गोल्डी बराड़ ने तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर गोल्डी बराड़ ने ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी. गोल्डी बराड़ ने रविवार को अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है. इसमें उसने कबूला है कि गोइंदवाल जेल में मोहना मानसा और मनदीप तूफान की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग लेता है.
गोल्डी बराड़ की फेसबुक पोस्ट में लिखा हुआ है कि ‘हमारे भाई सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ, कशिश, अरशद बीकानेर और मामा कित्ता ने मारा है। ये जग्गू के आदमी थे।’ बता दें, इस समय गोल्डी बराड़ कनाडा में है वहीं से उसने ये फेसबुक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में लिखा है, ‘जग्गू के कहने पर इन्होंने दो दिन पहले हमारे भाई मनप्रीत भाऊ ढेपई से मारपीट की थी. एक तरफ होकर आज हमारे भाइयों ने इन्हें मार दिया। जग्गू ने हमारे भाई रूपा और मन्नू का ट्रैप लगवाकर एनकाउंटर भी करवाया था.’ गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई थी जिसकी तलाश देश की कई प्रमुख एजेंसियों को है.
इस खुनी झड़प में अन्य कई आरोपियों को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसमें से दो गैंगस्टर्स की मौत हो गई है. ये दोनों ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी थे. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई है. बठिंडा निवासी केशव को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गौरतलब है कि साल 2021 में 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठेकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार तिहाड़ करीबी हैं. दोनों ने अपने करीबी दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था. 2021 में मिद्दूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि इस हत्याकांड के दोषियों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. हत्याकांड के बाद से ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस गहरे सदमे में हैं. जहाँ सिंगर के पिता काफी समय से अपने इकलौते बेटे को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। संभव…
शनिवार यानि आज 11 जनवरी को हुए इस मैच में श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका…
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता ने चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सबक…
सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। दीपिका…
ओडिशा सरकार ने भगवान जगन्नाथ की लगभग 60,426 एकड़ भूमि में से अवैध कब्जाधारियों को…
शुक्रवार सुबह वृंदावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 के बाहर वाले कमरे को सफाई…