Inkhabar logo
Google News
पंजाब: खाने में जहर देकर कुत्तों को खिलाया, 20 से अधिक की दर्दनाक मौत

पंजाब: खाने में जहर देकर कुत्तों को खिलाया, 20 से अधिक की दर्दनाक मौत

चण्डीगढ़: पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर के केहर सिंह कॉलोनी में कुछ शरारती तत्वों ने आवारा कुत्तों को लड्डू में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे 20 कुत्तों की तुरंत मौत हो गई। कॉलोनीवासियों ने कुत्तों की मौत की खबर पुलिस को दी. खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कुत्तों के शव बरामद कर लिया है.

5 कुत्तों के शव बरामद

केहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले लखवर सिंह, जोगिंदर सिंह, धीर सिंह, बब्बू, कर्मपाल और अशोक कुमार समेत कई महिलाओं का कहना है कि उनकी कॉलोनी में 20 से अधिक कुत्ते धूमते थे, लेकिन केहर सिंह कॉलोनी से अचानक सारे कुत्ते गुम हो गए. बताया जा रहा है कि केहर सिंह कॉलोनी के आसपास से 5 कुत्तों के शव बरामद किए गए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शरारती तत्वों ने खाने में जहर देकर केहर सिंह कॉलोनी में रह रहे सभी आवारा कुत्तों को मारा है।

कॉलोनीवासियों ने की शिकायत

कॉलोनीवासियों के अनुसार आज सुबह उल्टियां होने के बाद अचानक कई कुत्तों की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. कुत्तों की मौत होने के बाद कॉलोनीवासियों ने थाने में शिकायत की है. कॉलोनीवासियों द्वारा शिकायत मिलने के बाद नगर कौंसिल के ईओ हरपाल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच में जुट गए।

इस संबंध में डीएसपी ट्रेनी एडीशनल एसएचओ मंदीप कौर ने बताया कि केहर सिंह कॉलोनी के आसपास से 5 कुत्तों के शव मिले हैं. मरने वाले कुत्तों की संख्या के बारे में पुलिस पता लगा रही है। बरामद हुए सभी कुत्तों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि केहर सिंह कॉलोनी में कुत्तों को जहर खिलाकर मार कौन रहा है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

City CouncilDogdogs diedDSP Trainee Additional SHO Mandeep KaurKehar Singh ColonyKhannaKhanna citykhanna newsKillingladdooLudhianamischievous elementspoisonPolicePunjabPunjab Newsकुत्तों की मौतकेहर सिंह कॉलोनीखन्नाखन्ना न्यूज़खन्ना शहरज़हरडीएसपी ट्रेनी एडिशनल एसएचओ मनदीप कौरडीओजीनगर परिषदपंजाबपंजाब न्यूजपुलिसलड्डूलुधियानाशरारती तत्वहत्या
विज्ञापन