चंडीगढ़, पंजाब चुनाव (Punjab Elections 2022) में प्रचंड जीत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही आम आदमी पार्टी (AAP) की नजरें अब अन्य राज्यों के चुनाव और पार्टी विस्तार पर है. पंजाब में पार्टी की जीत का असर अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी, कांग्रेस के पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह को आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता दिलवाई. इसी कड़ी में समालखां के पूर्व विधायक रविंद्र कुमार, बसपा के जावेद अहमद, कांग्रेस की किसान सेल के पंजाब प्रभारी जगत सिंह, अमनदीप सिंह, ब्रह्म सिंह गुर्जर, परमिंदर सिंह गोल्डी, करन सिंह तंवर, खैमी ठाकुर, सरदार आजाद सिंह, गुरलाल सिंह ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल कर ली है.
हरियाणा के दूसरे दलों के नेताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि हरियाणा में भी जल्द चुनाव हो जाएं तो हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब और दिल्ली के लोगों ने परिवर्तन करके दिखाया है. अब अगला नंबर हरियाणा का है, हरियाणा में भी परिवर्तन होगा. वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दावा किया कि हरियाणा भी चाहता है कि यहाँ भी परिवर्तन हो.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज…
इसका असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि कोहरे…
दक्षिण अफ्रीका की एक खदान में फंसकर 100 मजदूरों की मौत हो गई है। ये…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए दिल्ली में बहुत घने कोहरे का…
मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे सूर्य के मकर राशि में…
13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है, जहां आज पहला अमृत…