पंजाब (Punjab) पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने प्रेमी को बुलाकर बेरहमी से अधेड़ सास-ससुर को मौत के घाट उतार दिया. मृतक ससुर सेना के भू.पू. जवान बताए जा रहे हैं. पूरा मामला होशियारपुर जिले के जाजापुर गांव का है. जहां महिला और प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या करने के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया. मौके से पुलिस को अधजला शव भी बरामद हुआ है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
महिला का पति विदेश में रहता है. जिसकी शादी करीब एक साल पहले आरोपी महिला मनदीप के साथ हुई थी. पूरे मामले में पुलिस उपाध्यक्ष राजकुमार ने विस्तार से बताया कि पूर्व सैनिक मंजीत सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर के आंशिक रूप से जले शव शनिवार की रात को उन्हें घटना स्थल से बरामद हुए.
मृतक सैनिक के बेटे रविंदर की शादी पिछले साल फरवरी में मनदीप कौर के साथ हुई थी. शादी के बाद रविंदर काम की खोज में पुर्तगाल चला गया. जुलाई महीने में लौटकर जब वह वापस आया तो पत्नी को किसी और से बात करते हुए पाया. इसके बाद रविंदर पत्नी का फोन छीनकर फिर पुर्तगाल चला गया.
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि मनदीप को पता था कि उसका पति शनिवार को गुरदासपुर गया है. इसके बाद उसने अपने प्रेमी जसमीत सिंह को बुलाया और उसके साथ मिलकर सास-ससुर की हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…