चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पंजाब में संक्रमण दर 4.68 रही और 467 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि इस दौरान 3 मरीजो की मौत हो गई। पटियाला की डीसी साक्षी साहनी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद वह होम क्वारंटाइन में चली गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जालंधर में 75, अमृतसर में 63, पटियाला में 37, लुधियाना में 46 और कपूरथला में 34 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस दौरान लजालंधर में 17 वर्षीय किशोर सहित दो और लुधियाना में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 3,121 हो गई है। इनमें से 86 गंभीर मरीजों को आक्सीजन और दो वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया हैं।
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 16,464 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक दिन पहले भारत में कोरोना के 19 हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये थे और इस खतरनाक संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना के आए नए केसो के बाद देश में संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 4,40,36,275 हो गई है।
भारत में कोरोना के खिलाफ शुरू किए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन की 204.34 करोड़ से डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते एक दिन में 8 लाख 34 हजार 167 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी चुकी हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…