Punjab: सुरक्षा को लेकर CM मान ने ठुकराया केंद्र सरकार का ऑफर, सिद्धू बोले ड्रामा बंद करो…

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा के ऑफर को ठुकरा दिया है. उनके इस फैसले में विपक्षी दलों ने सियासी दांव छिपे होने का दावा किया है. सीएम मान के इस फैसले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें घेरा है. कांग्रेस नेता ने इसे बहाना […]

Advertisement
Punjab: सुरक्षा को लेकर CM मान ने ठुकराया केंद्र सरकार का ऑफर, सिद्धू बोले ड्रामा बंद करो…

Riya Kumari

  • June 2, 2023 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा के ऑफर को ठुकरा दिया है. उनके इस फैसले में विपक्षी दलों ने सियासी दांव छिपे होने का दावा किया है. सीएम मान के इस फैसले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें घेरा है. कांग्रेस नेता ने इसे बहाना करार देते हुए कहा है कि सीएम मान और उनकी फेमिली की रक्षा के लिए 1000 से ज्यादा कमांडों तैनात हैं. ये अभी जेड प्लस सिक्योरिटी के 10 गुना अधिक है.

क्या बोले नवजोत सिंह?

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा है कि सीएम मान अब तक के सबसे अधिक सुरक्षा के घेरे में रहने वाले मुख्यमंत्री हैं. इसके आगे उन्होंने सीएम मान को ड्रामा बंद करने को कहा है और सवाल किया है कि क्या वह पंजाब की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं या इस मामले में कोर्ट जाना चाहते हैं ताकि दूसरे लोगों की सुरक्षा को कम किया जा सके. इस दौरान कांग्रेस नेता ने पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या का हवाला देते हुए कहा कि सीएम ने मूसेवाला की हत्या से कुछ नहीं सीखा उनका एरोगेंस बहुत बड़ा है.

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय एजेंसियों ने सीएम मान को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत बताई थी. ये जरूरत अमृतपाल सिंह वाले मामले के बाद जताई गई थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीएम मान को अतिरिक्त सुरक्षा देने का फैसला लिया था. पंजाब के मुख्यमंत्री मान को 55 अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया था. लेकिन इस पेशकश को सीएम मान ने ये कहते हुए वापस लौटा दिया कि इतनी सुरक्षा से उन्हें दिक्कत हो सकती है. क्योंकि राज्य और केंद्र सरकार की सिक्योरिटी की कमांड अलग-अलग होंगे. अब इसी फैसले को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान को जमकर कोसा है.

इतना ही नहीं सिद्धू ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने शपथ लेते समय VIP कल्चर को ख़त्म करने की बात कही थी. सुरक्षा कवर 95% तक कम करने की कसम भी खाई थी लेकिन इस समय पंजाब उनके कभी ना ख़त्म होने वाले काफिले को देख रहा है.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement