Punjab: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, सिख फॉर जस्टिस के दो कार्यकर्ताओं को किया अरेस्ट

चंडीगढ़: राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के दो कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है. इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है. खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू “सिख फॉर जस्टिस” […]

Advertisement
Punjab: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, सिख फॉर जस्टिस के दो कार्यकर्ताओं को किया अरेस्ट

Deonandan Mandal

  • December 5, 2023 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

चंडीगढ़: राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के दो कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है. इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है. खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू “सिख फॉर जस्टिस” का प्रमुख है. वहीं पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा है कि काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में ‘सिख फॉर जस्टिस’ के दो कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है।

उन्होंने बताया कि ये दोनों न्यूयॉर्क में ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मास्टरमाइंड गुरपतवंत पन्नू और जगजीत सिंह की तरफ से समर्थित हैं. उन्होंने आगे कहा कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच जारी है. गिरफ्तार किए गए दोनों की पहचान तलवंडी साबो के नसीबपुरा गांव के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह और बठिंडा के कोटशमीर के रहने वाले लवप्रीत सिंह के रूप में हुई।

सिख फॉर जस्टिस पर लगा था प्रतिबंध

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से एक खालिस्तानी झंडा, एक मोटरसाइकिल और काले स्प्रे के तीन डिब्बे बरामद की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि वे ‘सिख फॉर जस्टिस’ के लिए काम कर रहे थे और ‘सिख फॉर जस्टिस’ के एक सहयोगी जगजीत सिंह के संपर्क में थे जो पन्नून की तरफ से भारत में ‘सिख फॉर जस्टिस’ कार्यकर्ताओं को पैसे भेजता था. आपको बता दें कि केंद्र ने साल 2019 में अलगाववाद के आधार पर सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement