Punjab: अमृतपाल सिंह को मिला इस पार्टी का साथ, खडूर साहिब से नहीं उतारेगी प्रत्याशी

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने रविवार को यह एलान किया है कि उनकी पार्टी खडूर साहिब लोकसभा सीट पर अमृतपाल सिंह का समर्थन करेगी। अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) करेगी अमृतपाल का सर्मथन शिरोमणि अकाली दल […]

Advertisement
Punjab: अमृतपाल सिंह को मिला इस पार्टी का साथ, खडूर साहिब से नहीं उतारेगी प्रत्याशी

Sajid Hussain

  • April 29, 2024 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने रविवार को यह एलान किया है कि उनकी पार्टी खडूर साहिब लोकसभा सीट पर अमृतपाल सिंह का समर्थन करेगी। अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) करेगी अमृतपाल का सर्मथन

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के चीफ सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल सिंह की ओर से पर्चा दाखिल करने के बाद उनकी पार्टी इस सीट से अपना प्रत्याशी वापस ले लेगी। शिअद (ए) ने पहले इस सीट से हरपाल सिंह बलेर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। बीते बुधवार को अमृतपाल सिंह के वकील ने बताया था कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगा।

1 जून को होगी वोटिंग

शिअद (ए) चीफ मान ने कहा कि उनकी पार्टी ने जगवीर सिंह सहुंगरा को जालंधर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से और गुरिंदर सिंह को गुरदासपुर सीट से मैदान में उतारने का निर्णय किया है। बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग 1 जून को होगी।

Amritpal Singh

Amritpal Singh

असम के डिब्रूगढ़ जेल में है बंद

अमृतपाल सिंह फिलहाल एनएसए के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह को पिछले वर्ष अप्रैल में अरेस्ट किया गया था। अमृतपाल ने खालिस्तानी आंदोलन को लेकर पंजाब में बड़ी मुहिम छेड़ी थी, जिसका कई लोगों ने समर्थन भी किया था।

यह भी पढ़े-

कानपुर के लड़के ने पहली ही मुलाकात पर प्रेमिका का फोड़ डाला सिर, वजह हैरान कर देगा

Advertisement