Punjab: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में AAP, सभी ब्लॉक और सर्किल इंचार्ज को हटाया

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. आप ने राज्य के सभी ब्लॉक इंचार्ज और सर्किल इंचार्ज के पदों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी […]

Advertisement
Punjab: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में AAP, सभी ब्लॉक और सर्किल इंचार्ज को हटाया

Vaibhav Mishra

  • October 14, 2023 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. आप ने राज्य के सभी ब्लॉक इंचार्ज और सर्किल इंचार्ज के पदों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी. बता दें कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी पंजाब में तीन लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और 9 जिला प्रभारी की नियुक्ति कर चुकी है.

इन्हें बनाया गया प्रभारी

आम आदमी पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक, मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बुद्ध राम ने लोकसभा चुनाव के प्रभारियों की सूची जारी की. इस सूची में जालंधर लोकसभा क्षेत्र से अश्विनी अग्रवार, लुधियाना से दीपक बंसल और फिरोजपुर से जगदेव सिंह बाम को प्रभारी नियुक्ति किया गया. इसके साथ ही 9 जिलों के प्रभारी भी बनाए गए, जिसमें पार्टी से स्थापना काल से जुड़े और साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को जिम्मेदारी दी गई.

जून में हुआ था फेरबदल

बता दें कि इससे पहले इसी साल जून महीने में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ा फेरबदल किया था. पार्टी ने कई लोगों को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसमें बुधराम को पंजाब का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया था. बता दें कि बुधराम आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से हैं. वह लगातार दो बार से मानसा जिले की बुधलाडा विधानसभा सीट से विधायक हैं. मालूम हो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

Advertisement