चंडीगढ़, पंजाब में आज से हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इस योजना के मुताबिक, दो महीने का बिजली बिल 600 यूनिट से कम होने पर पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा. वहीं 600 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर उपभोक्ता को पूरे बिल का भुगतान करना पड़ेगा. सीएम भगवंत मान ने […]
चंडीगढ़, पंजाब में आज से हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इस योजना के मुताबिक, दो महीने का बिजली बिल 600 यूनिट से कम होने पर पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा. वहीं 600 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर उपभोक्ता को पूरे बिल का भुगतान करना पड़ेगा.
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पिछली सरकारें चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादें करती थी, लेकिन वो वादे पूरे होते-होते पांच साल बीत जाते थे, हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल कायम की है. आज हम पंजाबियों को दी गई एक और गारंटी को पूरा कर रहे हैं, आज से पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.’
2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक था, हर महीने हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली वितरित करना. आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इसपर कहा कि पंजाब लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने वाला दिल्ली के बाद दूसरा राज्य बन गया है. वहीं वित्त मंत्री चीमा ने इसपर कहा था, आप सरकार 1 जुलाई से पंजाब के सभी नागरिकों को प्रति माह 300 यूनिट घरेलू बिजली आपूर्ति मुफ्त देकर पंजाब के लोगों को दी गई अपनी पहली गारंटी को पूरा कर रही है.
जनरल कैटेगरी को 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, अगर एक यूनिट ज्यादा हुआ तो उपभोक्ता को पूरा बिल चुकाना होगा.
1 किलोवाट कनेक्शन तक SC कैटेगरी के लिए 600 यूनिट पूरी तरह मुफ्त दी जाएगी, वह ज्यादा खर्च करेंगे तो उन्हें उसी अतिरिक्त यूनिट का बिल चुकाना होगा.
1 किलोवाट से ज्यादा कनेक्शन वाले SC कैटेगरी को 600 यूनिट से ज्यादा खर्च होने पर पूरा बिल देना होगा.
अगर उपभोक्ता इनकम टैक्स भरते हैं और 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हुई तो उन्हें पूरा बिल चुकाना होगा.
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड