Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुलवामा : बिहार के दो मजदूरों पर आतंकियों ने किया हमला, चलाई गोली

पुलवामा : बिहार के दो मजदूरों पर आतंकियों ने किया हमला, चलाई गोली

पुलवामा : जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में आतंक बना हुआ है. जहां शनिवार को आतंकियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों को गोली मारी. जानकारी के अनुसार ये दोनों मजदूर जम्मू कश्मीर के निवासी नहीं है. दोनों मजदूर […]

Advertisement
पुलवामा : बिहार के दो मजदूरों पर आतंकियों ने किया हमला, चलाई गोली
  • September 24, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पुलवामा : जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में आतंक बना हुआ है. जहां शनिवार को आतंकियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों को गोली मारी. जानकारी के अनुसार ये दोनों मजदूर जम्मू कश्मीर के निवासी नहीं है. दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

 

ये पहली बार नहीं है जब जम्मू कश्मीर में किसी गैर स्थानीय नागरिक को गोली मारी गई है. दोनों मजदूर इस समय गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं और काम की तलाश में कश्मीर आए थे. शनिवार को ये घटना पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में हुई.

पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

स्थानीय पुलिस की माने तो, खरबातापुर इलाके के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकियों ने दोनों गैर स्थानीय नागरिकों को गोली मारी. दोनों घायल मजदूरों की पहचान बतौर शमशाद पुत्र इस्लाम शेख और फैजान कासरी पुत्र फैयाज कादरी निवासी जिला बेतिया (बिहार) हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों यहां मजदूरी का काम करते थे. हमले का शिकार हुए दोनों मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन इस घटना ने इलाके में मौजूद बाकी गैर स्थानीय मजदूरों और नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है.

टारगेट किलिंग से दहशत

जहां एक तरफ घाटी में गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस घटना से पहले 12 अगस्त को बांदीपोरा में भी बिहार के ही एक शख्स को गोली मारी गई थी. गोली लगने से व्यक्ति की हत्या हो गई थी. कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग की वजह से सरकारी कर्मचारी, प्रवासी मजदूर दहशत में हैं. आतंकी यहां लगातार गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बना रहे है और बेख़ौफ़ उनपर हमला कर रहे हैं. मुख्य रूप से यहां बिहार के मजदूरों की हत्याओं ने टेंशन बढ़ा दी है. बीते महीने करीब 7 ऐसे लोगों की हत्या की गई है जो बिहार से थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement