प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों पर अभद्र टिप्पणी की. कुछ ही देर में मामला तूल पकड़ गया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया. स्कूल स्टाफ की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कुणी विद्यालय का है. जहां सुबह प्रार्थना के दौरान प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी ने गुरुवार को पुलवामा में शहीद जवानों और भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे. आरोपी प्रिंसिपल ने छात्रों के सामने सेना की तुलना रेपिस्ट शब्द से की. वहां मौजूद बच्चों और बाकी स्कूल स्टाफ को काफी खराब लगी. बच्चों ने घर जाकर भी इस बात का जिक्र किया.
जैसे ही यह बात फैली तो विरोध शुरू हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग तक जाम कर दिया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जिसके बाद स्कूल स्टाफ की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर जैसे ही यह जानकारी शिक्षा विभाग को लगी तो इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.
बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. इसे अभी तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर सभी शहीदों के पार्थिव शरीर को लाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…