नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का असर सोशल मीडिया पर काफी नजर आ रहा है. इस हमले को लेकर देशभर से लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में फेक न्यूज फैलाने वालों को अच्छा मौका मिला हुआ है. फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए जमकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तिरंगे में लिपटे शहीद की श्रद्धांजलि सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खिलाखिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की अंतिम यात्रा के दौरान सीएम योगी हंसते हुए दूसरों से बातचीत कर रहे हैं.
आवाज तक नामक एक फेसबुक पेज पर योगी की इस वीडियो को शेयर कर लिखा है ”शहीद के शव के पास बैठकर बिलक-बिलक कर रोते हुए योगी आदित्यनाथ को देखो.”हालांकि जब हमने इस वीडियो की जांच पड़ताल की तो कुछ और ही मामला खुलकर सामने आया. दरअसल यह बात झूठ है कि योगी आदित्यनाथ शहीद के पार्थिव शरीर के आगे खिलखिलाकर हंस रहे हैं.
हालांकि वीडियो का सच भी काफी कड़वा है. यह वीडियो यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के निधन के बाद 20 अक्टूबर लखनऊ में उनके अंतिम दर्शन के दौरान बनाई गई है. और योगी के सामने किसी जवान का नहीं बल्कि एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर रखा है. इसकी परवाह किए बगैर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कुछ मंत्री और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ का यह वीडिया उस समय भी वायरल हुआ था. इसका पुलवामा हमले में शहीद जवान से बेशक कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए ट्रोलर्स को यह वीडियो वायरल करना काफी आसान था.
बेशक यह वीडियो फेक है लेकिन इसकी सच्चाई भी कम परेशान करने वाली नहीं है. किसी पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में इस तरह एक सूबे के मुख्यमंत्री का हंसना भी हर तरह से गलत है. लेकिन यहां सिर्फ बात फेक न्यूज की जा रही है, जिसके हिसाब से यह वीडियो गलत है.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…