मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के लिए देशभर से सांत्वना और आर्थिक सहायता मिल रही है. खबर है कि मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को 51 लाख रूपये दान की घोषणा की है. इससे पहले गुजरात के सूरत जिले के एक कारोबारी ने शुक्रवार को होने वाले अपनी बेटी की शादी के भोज को रद्द कर, 11 लाख रुपए शहीदों के परिवार और 5 लाख रुपए सेवा संस्थाओं को दान किए हैं.
गौरतलब है कि पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों के दुख में गुजरात के हीरा कारोबारी सेठ देवशी माणेक ने बेटी अमी की शादी के बाद होने वाले भोज कार्यक्रम को रद्द कर दिया. इसकी जानकारी भी सभी मेहमानों को भेज दी गई. मेहमानों को खाना ना खिलाने के बदले देवशी माणेक ने शहीदों के परिवार की सहायता करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया और 11 लाख रुपए सयुक्त तौर पर देने का फैसला किया.
बता दें कि गुरुवार शाम पुलवामा में आदिल अहमद नामक आतंकवादी ने गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले के बीच घुसाकर खुद को बोम्ब से उड़ा दिया. आतंकी आदिल की कार फटने से सीआरपीएफ की गाड़ियों में आग लग गई जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए.
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…