Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Puducherry News: 42 वर्षीय महिला की घिनौनी करतूत, बेटी के क्लास टॉपर को दिया जहर

Puducherry News: 42 वर्षीय महिला की घिनौनी करतूत, बेटी के क्लास टॉपर को दिया जहर

पुडुचेरी । पुडुचेरी से एक परेशान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। जिला कराईकल में एक 42 वर्ष की महिला ने मामूली बात को लेकर अपनी बेटी के क्लास टॉर को जहर खिला दिया जिससे मासूम की मौत हो गई। मासूम को जहर देने की ये थी वजह महिला के अपनी बेटी के […]

Advertisement
poison
  • September 5, 2022 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पुडुचेरी । पुडुचेरी से एक परेशान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। जिला कराईकल में एक 42 वर्ष की महिला ने मामूली बात को लेकर अपनी बेटी के क्लास टॉर को जहर खिला दिया जिससे मासूम की मौत हो गई।

मासूम को जहर देने की ये थी वजह

महिला के अपनी बेटी के सहपाठी को जहर देकर मार डाला। उसने उस बच्चे के कोल्ड्रिंक में जहर मिला कर पिला दिया। इस घिनौनी करतूत के पीछे का कारण बहुत ही चौंकाने वाला है। दरअसल इस महिला ने बच्चे को सिर्फ इस लिए मार डाला क्योंकि वह उसकी बेटी के क्लास में टॉप करता था और वो मासूम उसकी बेटी का प्रतिद्वंदी था। बच्चे की शनिवार की रात मौत हो गई जिसके बाद अगले दिन यानि रविवार को इस महिला को जेल भेज दिया गया है। इसकी पहचान सगयारानी विक्टोरिया के रूप में हुई है।

कोल्ड्रिंक में जहर मिला कर पिलाया

जिले के एसएसपी आर लोकेश्वरन ने बताया कि सगयारानी को इस बात से ईर्ष्या थी कि 13 वर्षीय बालमणिकंदन ने हमेशा उनकी बेटी से उम्दा प्रदर्शन किया। ये दोनों बच्चे आठवीं कक्षा के छात्र थे। शुक्रवार को चल रहे स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान, महिला ने एक चौकीदार को बताया है कि वह मणिकंदन की मां है। और उसने लड़के के लिए दो बोतल कोल्ड ड्रिंक भेजी और कहा कि ये उसे सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद दे दें।

मौत से पहले मां को दी जानकारी

मासूम कोल्ड्रिंक पीने के बाद घर पहुंचते ही उल्टी करने लगा। इसके बाद उसके माता-पिता उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां उसका इलाज हुआ और फिर घर वापस आ गया। इसके बाद अगले दिन यानि शनिवार को वह फिर बीमार हो गया जिसके बाद उसे कराईकल के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात में उसकी मौत हो गई। मरने से पहले मासूम ने अपनी मां से कहा था कि चौकीदार ने जो उसे कोल्ड्रिंक दी थी उसी को पीकर वो वह बीमार पड़ गया।

Advertisement