Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुडुचेरी: LG किरण बेदी का पीएम मोदी को पत्र, कहा काम में अवरोध डालने का झूठा आरोप लगा रहे सीएम नारायणसामी

पुडुचेरी: LG किरण बेदी का पीएम मोदी को पत्र, कहा काम में अवरोध डालने का झूठा आरोप लगा रहे सीएम नारायणसामी

पुडुचेरी की उपराज्यपाल (LG) किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि सीएम वी नारायणसामी उनपर काम में अवरोध उत्पन्न करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं. किरण बेदी ने कहा कि ये आरोप सच्चाई से परे हैं और झूठा प्रचार किया जा रहा है.

Advertisement
किरण बेदी
  • January 5, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी की उपराज्यपाल (LG) किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उन आरोपों का जिक्र किया है जो मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल के लोग उनके कार्यकाल के खिलाफ लगा रहे हैं. बेदी ने कहा है कि उनपर  आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनका कार्यालय कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में बाधा बन रहा है. किरण बेदी ने अपने इस पत्र की एक प्रति व्हॉट्सएप के जरिए पत्रकारों के साथ भी साझा की है.  बेदी ने बताया कि ये पत्र उन्होंने तब लिखा जब एक रिपोर्ट के जरिए उन्हें मालूम हुआ कि नारायणसामी ने एक बैठक में पीएम मोदी से शिकायत की है किरण बेदी के कार्यालय के कारण उनकी सरकार को अवरोधकों का सामना करना पड़ा.

बेदी ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘यह आवश्यक है कि आपके संज्ञान में यह लाया जाए कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी लगातार झूठे आरोप लगा रहे हैं कि उपराज्यपाल कार्यालय कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अवरोध पैदा कर रहा है. ये आरोप सच्चाई से परे है और झूठा प्रचार किया जा रहा है.’

गौरतलब है कि उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ तकरार झेल रहे नारायणसामी ने हाल ही में कहा था कि केंद्र शासित क्षेत्र में लोकतांत्रिक तरीके से  चुनी गई सरकार के अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी उपचार का सहारा लिया जाएगा. तब उन्होंने किरण बेदी का नाम लिए बिना  केंद्रशासित क्षेत्र के नियमित प्रशासन और शासन में उपराज्यपाल के हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाया था.  

LG और पुडुचेरी सरकार में फिर तनातनी, किरण बेदी बोलीं- मैं कोई रबड़ स्टांप नहीं हूं

किरन बेदी ने दिवाली पर डांस करती हुई महिला को पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी बताकर गलत वीडियो किया पोस्ट

Tags

Advertisement