Puducherry CM Dharna Against LG Kiran Bedi: पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पिछले पांच दिनों से उप राज्यपाल (Lt. Governor) किरण बेदी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. अब उन्होंने अपनी मांगे मनवाने के लिए 20 फरवरी को जेल भरो आंदोलन और 21 फरवरी से अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.
पुदुच्चेरी. केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पिछले पांच दिनों से उप राज्यपाल (एलजी) किरण बेदी के राज निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. पुदुच्चेरी सीएम ने चेतावनी दी है कि वे 20 फरवरी से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. सीएम नारायणसामी पुदुच्चेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी से जन कल्याण योजनाओं और प्रशासनिक मामलों में प्रस्ताव पास कराने की मांग कर रहे हैं.
सीएम का कहना है कि उप राज्यपाल पुदुच्चेरी में सरकार की मुफ्त चावल वितरण योजना समेत 39 कल्याणकारी योजनाओं और दूसरे प्रशासनिक मामलों के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रही हैं. इस बारे में सीएम ने एलजी को 7 फरवरी को एक पत्र भी लिखा था. इसके बावजूद एलजी किरण बेदी ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. इसके बाद सीएम नारायणसामी पिछले पांच दिनों से राज निवास के बाहर धरने पर हैं. अब उन्होंने ऐलान किया है कि मांगें नहीं मानने पर 20 फरवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर ‘जेल भरो’ आंदोलन करेंगे. साथ ही सीएम ने 21 फरवरी को हेड पोस्ट ऑफिस के अनशन पर बैठने की भी चेतावनी दी है.
No response for our letter. Again you have shown your dis respect for the democratically elected government. We hoped you will change yourself after hearing us. Your Autocratic attitude continues…. WE ARE WAITING…@LGov_Puducherry @thekiranbedi @rashtrapatibhvn @PMOIndia https://t.co/mlKqmPMw98
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) February 17, 2019
आपको बता दें कि पुदुच्चेरी दिल्ली की तरह ही एक केंद्र शासित प्रदेश है. यहां की जनता सरकार तो चुनती है लेकिन सरकार को योजनाएं लागू करने के लिए केंद्र सरकार के नुमाइंदे यानी उप राज्यपाल की अनुमति लेनी होती है. इससे पहले दिल्ली में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उप राज्यपाल के खिलाफ जंग छेड़ी थी. इसी तरह पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भी उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.
Punjab CM on Pulwama Terror Attack: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की पुलवामा हमले में शहीद के परिवार को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा
Amit Shah In Lakhimpur Assam: असम में गरजे अमित शाह, बोले- लिया जाएगा जवानों की शहादत का बदला, यह कांग्रेस नहीं भाजपा सरकार है