PSEB 10th and 12th Date Sheet 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. इच्छुक और अर्ह स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर इन स्टेप्स से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. PSEB 10th and 12th Date Sheet 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं 2020 परीक्षाओं के लिए डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डेटशीट डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो डेटशीट जरूर डाउनलोड करें और उसी के हिसाब से परीक्षा की तैयारी करें.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी डेटशीट की मानें तो 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 27 मार्च को खत्म होंगी. एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा 10वीं की परीक्षाएं 10 बजे से आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 बजे से आयोजित की जाएगी. पिछले वर्ष यानी कि 2019 में पंजाब बोर्ड ने डेटशीट 1 जनवरी को जारी किया था. पंजाब बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर मई या जून में जारी किया जाएगा.
पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम डेटशीट जारी, डाउनलोड : PSEB 10th and 12th Date Sheet 2020
https://www.youtube.com/watch?v=uOme80vDavo
https://www.youtube.com/watch?v=DdXjnlm_0sc