Shopian Target killing : कश्मीरी पंडित की हत्या पर जम्मू में विरोध प्रदर्शन

शोपियां : शनिवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में हुई टारगेट कीलिंग के बाद लोगों में आक्रोश साफ़ देखा जा सकता है. जहां कश्मीरी पंडितों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा टारगेट किलिंग को लेकर नारजगी साफ़ दिखाई दे रही है. शनिवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन […]

Advertisement
Shopian Target killing : कश्मीरी पंडित की हत्या पर जम्मू में विरोध प्रदर्शन

Riya Kumari

  • October 15, 2022 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शोपियां : शनिवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में हुई टारगेट कीलिंग के बाद लोगों में आक्रोश साफ़ देखा जा सकता है. जहां कश्मीरी पंडितों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा टारगेट किलिंग को लेकर नारजगी साफ़ दिखाई दे रही है. शनिवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. जहां कश्मीरी पंडित भारी संख्या में विरोध करते हुए सड़कों पर दिखाई दिए. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना तेज हो गई है. जहां आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित पर गोली बरसाई है. इस बार आतंकियों ने बाहरी मजदूर की जगह पर कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया है. कश्मीर जोन के आतंकियों ने शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारी. इस हमले में कश्मीरी पंडित की जान चली गई है. हमले का शिकार हुए कश्मीरी पंडित का नाम पूरन कृष्ण भट्ट बताया जा रहा है. हमले के बाद पूरन को अस्पताल लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कश्मीरी पंडितों पर एक और हमले से शोपियां में दहशत का माहौल है. और अब लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी भी देखी जा सकती है. जहां कश्मीरी पंडित कर्मचारी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं.

टारगेट किलिंग से दहशत

जहां एक तरफ घाटी में गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस घटना से पहले 12 अगस्त को बांदीपोरा में भी बिहार के ही एक शख्स को गोली मारी गई थी. गोली लगने से व्यक्ति की हत्या हो गई थी. कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग की वजह से सरकारी कर्मचारी, प्रवासी मजदूर दहशत में हैं. आतंकी यहां लगातार गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बना रहे है और बेख़ौफ़ उनपर हमला कर रहे हैं. मुख्य रूप से यहां बिहार के मजदूरों की हत्याओं ने टेंशन बढ़ा दी है. बीते महीने करीब 7 ऐसे लोगों की हत्या की गई है जो बिहार से थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement