बेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के घर और कार्यलय पर पथराव किया गया. पूर्व सीएम के शिवमोग्गा कार्यलय पर भी पथराव किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंजारा और भोवी समुदाय प्रदर्शन कर रहे है उसी दौरान पूर्व सीएम के कार्यलय और घर पर पथराव किया गया. पूर्व जज सदाशिव आयोग की रिपोर्ट का विरोध कर रहे है बंजारा और भोवी समुदाय
बंजारा समुदाय के लोग शिवमोग्गा जिले में प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान शिकारीपुरा कस्बे में स्थित पूर्व सीएम येदियुरप्पा के घर को निशाना बनाया. पथरवा में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए है. भीड़ बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के दौरान बंजारा समुदाय के कुछ सदस्य घायल भी हुए है.बंजारा समुदाय के लोग अनुसूचित जाति के लिए आंतरिक कोटा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शन को बढ़ते देख पुलिस ने इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.
बंजारा समुदाय के लोग सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि SC में शामिल बंजारा समुदाय को कम आरक्षण दिया जा रहा है. कर्नाटक सरकार ने पिछले हफ्ते SC के बीच आंतरिक आरक्षण शुरू करने का फैसला किया था. सीएम बसवराज बोम्मई SC के लिए आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. SC वाम उप-श्रेणी को 6 % रिजर्वेशन दिया जाएगा वहीं SC को 5.5 % और अछूतों को 4.5 % दिया जाएगा.
कर्नाटक में इस समय मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयरियां शुरू कर दी है. समय-समय पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कर्नाटक का दौरा कर रहे है और रैली कर रहे है.
वही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर रही है और 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. डी.के शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है और वे कनकपुरा से चुवाव लड़ेंगे.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…