Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिस्मफरोशी के धंधे में हाईटेक हुआ केरल, WhatsApp और App के जरिए हो रही वेश्यावृत्ति

जिस्मफरोशी के धंधे में हाईटेक हुआ केरल, WhatsApp और App के जरिए हो रही वेश्यावृत्ति

देश में सबसे ज्यादा साक्षरता वाले राज्य केरल में हाईटेक तरीके से वेश्यावृत्ति होने की बात सामने आई है. एचआईवी पॉजिटिव लोगों पर शोध कर रहे एक गैर सरकारी संगठन ने Prostitution के इस तरीके जानकारी दी. एनजीओ ने बताया कि इस पेशे से जुड़े ज्यादातर लोग वॉट्सएप के जरिए अपना धंधा चलाते हैं.

Advertisement
  • April 9, 2018 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः केरल में अब स्मार्टफोन और एप के जरिए वेश्यावृत्ति का मामला सामने आया है. एचआईवी पॉजिटीव लोगों का पता लगाने के लिए रिसर्च करने वाली के द्वारा यह दी गई. इसमें बताया गया कि केरल में वेश्यावृत्ति स्मार्ट फोन और एप के जरिए जाने वाले व्यापारिक लेनदेन के साथ हाईटेक हो गया है. इस पेशे से जुड़े अधिकांश लोग वॉट्सएप के जरिए अपना धंधा चलाते हैं.

केएसएससीएस परियोजना के निदेशक आर.रमेश ने बताया कि “हम लगातार इन लोगों के साथ काम करने में व्यस्त रहते हैं और यौन संबंध संचारित रोगों से बचाव के लिए इन लोगों को नियमित मेडिकल जांच की सुविधा प्रदान करते हैं.” उन्होंने कहा कि इस काम में लगी अधिकांश महिलाएं गरीब परिवार से हैं, लेकिन इस धंधे में एक, दूसरे और तीसरे वर्ग के लोग भी शामिल हैं. बता दें कि केरल देश का ऐसा राज्य है जहां साक्षरता का प्रतिशत सबसे ज्यादा है और जिस्मफरोशी जैसे धंधे में डिजिलाइजेशन ने इस राज्य के एक नए पहलू को सामने रखा है. 

रमेश का कहना है कि “दूसरे वर्ग में वे लोग हैं, जो पार्ट टाइम पेशेवर हैं और वेश्यावृत्ति से तब जुड़ते हैं, जब पैसे की जरूरत होती है. तीसरे वर्ग में वे शामिल हैं, जो विलासितापूर्ण जीवनशैली जीना चाहते हैं और तकनीक का आगमन सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है.” बता दें कि केरल में फिलहाल 15,802 महिलाएं और 11,707 पुरुष वेश्यवृत्ति से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें-हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन फिर गिरफ्तार

दोस्ती करने का दबाव बना रहा था पुलिसवाला, लड़की ने जड़े कई थप्पड़

Tags

Advertisement