लखनऊ। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में 43वीं मंजिल से गिरकर दिल्ली के रहने वाले एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की मौत हो गई। देर शाम शनिवार को नोएडा के सेक्टर 94 में हुई इस घटना के बाद कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, […]
लखनऊ। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में 43वीं मंजिल से गिरकर दिल्ली के रहने वाले एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की मौत हो गई। देर शाम शनिवार को नोएडा के सेक्टर 94 में हुई इस घटना के बाद कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस आशंका जता रही है कि प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की है।
दिल्ली के रानीबाग का रहना वाला 43 वर्षीय रोहित कुमार शनिवार की शाम करीब 6 बजे नोएडा सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा इमारत में मेट्रो पकड़ कर प्रॉपर्टी देखने आए थे। जिसके बाद वह ब्रोकर के साथ बिल्डिंग की 43वीं मंजिल पर प्रॉपर्टी को देखने के लिए गए इस दौरान करीब एक घंटे तक उन्होंने सारी जानकारी प्रॉप्रर्टी को लेकर ब्रोकर से ली, जिसके बाद रोहित फोन पर बात करने लगे।
इस बीच ब्रोकर ने उन्हें नीचे चलने का इशारा किया तो उन्होंने फोन पर बात करके आने की कहीं, इसी दौरान जब ब्रोकर लिफ्ट से नीचे गया तो रोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में 43वीं मंजिल से नीचे गिर गया था, जब तक ब्रोकर उसके पास पहुंचा रोहित की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी रोहित के परिवार वालों को दी।
मामले पर नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा, दिल्ली के रानी बाग का रहने वाला 43 वर्षीय रोहित प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। करीब पिछले एक साल से उसका काम काफी अच्छा नहीं चल रहा था। वह शनिवार शाम दिल्ली से मेट्रो के जरिये सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग प्रॉपर्टी को देखने के लिए आया था।
बातचीत के बाद जब ब्रोकर लिफ्ट के जरिए नीचे गया तो इसी दौरान वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि रोहित बीते एक वर्ष से काफी तनाव में चल रहा था। वह दिल्ली में अपनी मां के साथ रह रहे थे, उनकी पत्नी भी उनसे अलग रह रही थी, पहली नजर में ये सारा मामला आत्महत्या का लग रहा है।
सेक्टर-94 में स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग शहर की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल है।
Republic Day 2023: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी की