मुंबई: 19 जून यानी आज शिवसेना का स्थापना दिवस है. इस मौके पर मुंबई में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट दो अलग-अलग जगह पर आयोजन करने जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इस संबंध में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक भी की थी.
गौरतलब है कि शिंदे और ठाकरे गुट दोनों ही बाल ठाकरे की राजनीतिक विचारधारा का असली उत्तराधिकारी होने का दावा करते रहे हैं. अब दोनों गुटों में स्थापना दिवस पर बयानबाजी देखी जा सकती है. दूसरी ओर अगले ही साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और देश में लोकसभा चुनाव भी है. इसके अलावा मुंबई में लंबे समय से अटके BMC चुनाव की भी खूब जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है जिसे देखते हुए भी दोनों गुट इस मौके पर एक-दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी कर सकते हैं.
बता दें, पिछले साल जून में पार्टी के 39 अन्य विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उठाव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी जिसके बाद शिवसेना दो हिस्सों में टूट गई थी. राज्य में शिवसेना, NCP और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद बीजेपी और शिंदे गुट ने मिलकर सरकार बनाई थी. इसके बाद दोनो गुटों के बीच बाल ठाकरे की राजनीतिक विचारधारा को लेकर लड़ाई छिड़ गई. भाजपा के साथ मिलक शिंदे ने ना केवल सरकार बनाई बल्कि चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनावी चिन्ह ‘तीर-धनुष’ और नाम भी शिंदे गुट को सौंप दिया.
इसके बाद ठाकरे गुट ने अपना नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) रखा जहाँ बाद में ये पूरा विवाद सुप्रीम कोर्ट तक गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया. बहरहाल पिछले साल पार्टी टूटने के बाद शिवसेना का ये पहला स्थापना दिवस है जिस मौके पर मुंबई में एक साथ दो जगहों पर आयोजन होने जा रहे हैं.
इस मौके पर उत्तर पश्चिमी मुंबई के गोरेगांव में नेस्को मैदान में एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना आयोजन करने जा रही है. वहीं सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने ऐलान किया है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूरे महाराष्ट्र से पार्टी कार्यकर्ता जाएंगे. दूसरी ओर सेंट्रल मुंबई में सायन के शणमुखानंद हॉल में उद्धव ठाकरे गुट नेअपना कार्यक्रम रखा है. शिवसेना (ठाकरे गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने इस उपलक्ष में एक बार फिर दावा किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट ही असल शिवसेना है.
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…