मंदसौरः क्या हो जब कॉलेज में क्लास को पढ़ा रहे एक प्रोफेसर अचानक कुछ छात्रों के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगे. प्रोफेसर वहां खड़े हर छात्र के पैर छूने और उनसे माफी मांगने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दे जाएं. यकीनन ऐसा मंजर किसी भी प्रोफेसर की कल्पना से कोसों दूर होगा लेकिन यह सच है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में बुधवार को पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता ज्ञापन देने पहुंचे थे. कार्यकर्ता क्लासरूम के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. क्लास में पढ़ा रहे प्रोफेसर ने उन्हें रोका तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें देशद्रोही करार दे डाला.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बुधवार का है. प्रोफेसर दिनेश गुप्ता कॉलेज में छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसी दौरान ज्ञापन देने के लिए कॉलेज पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता क्लास के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो छात्र भड़क गए और उन्होंने प्रोफेसर को देशद्रोह के मामले में केस दर्ज कराने की धमकी दे डाली.
छात्रों की धमकी से डरे प्रोफेसर अचानक उनके पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. वह हंगामा कर रहे भी कार्यकर्ताओं के पैर पकड़ने के लिए उनके पीछे भागने लगे. प्रोफेसर को ऐसा करते देख छात्र सकपका गए और इधर-उधर भागने लगे. वहां खड़े एक छात्र ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और…
सब्जियों को भाप पर पकाने के लिए पानी को उबाला जाता है और छलनी की…
स्मार्टफोन और डिजिटल योग के इस दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे है।…
पहले नियम था कि अगर 5वीं से 8वीं तक के बच्चे फेल हो जाते हैं…
देशभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पाचन में सुधार…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…