Weather Alert: राजस्थान और हिमाचल में बढ़ेगी बारिश की आफत! IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज यानि (17 जुलाई को भी यहां

Advertisement
Weather Alert: राजस्थान और हिमाचल में बढ़ेगी बारिश की आफत! IMD ने जारी किया अलर्ट

Anjali Singh

  • July 17, 2024 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: IMD वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज यानि (17 जुलाई को भी यहां बारिश का पूरा अनुमान है। वही, वैज्ञानिक का कहना है की ओडिशा में भारी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।

दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश

दिल्ली में आज (17 जुलाई 2024) हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि कल (गुरुवार) को मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां 21 जुलाई तक बारिश हो सकती है। पिछले दो दिनों से कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

राजस्थान में भी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने राजस्थान में अगले 4-5 दिनों में बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वी राजस्थान में मॉनसून सक्रिय रहेगा, जिससे कोटा और उदयपुर डिविजन में भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर और बीकानेर में भी अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के आसपास दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर और 18 जुलाई को शेखावाटी एरिया में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कब होगी बारिश? जानिए पूरे सप्ताह का पूर्वानुमान

Advertisement