IMD वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज यानि (17 जुलाई को भी यहां
नई दिल्ली: IMD वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज यानि (17 जुलाई को भी यहां बारिश का पूरा अनुमान है। वही, वैज्ञानिक का कहना है की ओडिशा में भारी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।
दिल्ली में आज (17 जुलाई 2024) हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि कल (गुरुवार) को मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां 21 जुलाई तक बारिश हो सकती है। पिछले दो दिनों से कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
आईएमडी ने राजस्थान में अगले 4-5 दिनों में बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वी राजस्थान में मॉनसून सक्रिय रहेगा, जिससे कोटा और उदयपुर डिविजन में भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर और बीकानेर में भी अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर और 18 जुलाई को शेखावाटी एरिया में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कब होगी बारिश? जानिए पूरे सप्ताह का पूर्वानुमान