लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के तहत कल वोटिंग होनी है, वहीं अब सातवें चरण के लिए घमासान तेज हो गया है. इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 25 मई को गोरखपुर और वाराणसी पहुंच रही है, जहां वो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के तहत कल वोटिंग होनी है, वहीं अब सातवें चरण के लिए घमासान तेज हो गया है. इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 25 मई को गोरखपुर और वाराणसी पहुंच रही है, जहां वो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. इस दौरान वो डिंपल यादव के साथ मंच साझा कर सकती है.
गोरखपुर और वाराणसी के लिए प्रियंका गांधी का कार्यक्रम तय हो गया है. प्रियंका गांधी 25 मई को पहले गोरखपुर पहुंचेगी, जहां वो इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी काजल निषाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. इसके बाद वो वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव मिलकर रोड शो करेंगी. वाराणसी में रोड शो से पहले प्रियंका गांधी और डिंपल यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगी.
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका गांधी दोपहर करीब 1:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 2 बजे गोरखपुर में सपा प्रत्याशी काजल निषाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद प्रियंका गांधी दोपहर 3.30 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी. वाराणसी में शाम 4.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगे. जिसके लिए कांग्रस पार्टी पूरी तैयारी कर ली है.
सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट